Monday, 9 April 2018

बहनों की जिंदगी में क्या मायने रखता है एक भाई....


दुबला पतला होने के बाद भी अच्छे अच्छे पहवालों से भिड़ जाता है वो होता है एक भाई। बहन की हर गलती पर पर्दा डलाने वाला होता है एक भाई। कुछ उसे हो जाए तो खुद भी रोने वाला होता है एक भाई। उसके सामने एक चट्टान के तरह खड़ा रहने वाला होता है एक भाई।

उसकी आंखों में आंसू देखकर दुनिया को आग लगाने को तैयार रहने वाला होता है एक भाई। बहनों के लिए मुफ्त का अंगरक्षक होता है एक भाई। बहन की एक आवाज पर मीलो से भी दौड़ा चले आने वाला होता है एक भाई। 

उसकी हर परेशानी को अपनी परेशानी मानने वाला होता एक भाई। उसके लिए पूरी दुनिया को अपना दुश्मन बनाने के लिए तैयार रहने वाला होता है एक भाई। 

भाई तो आखिर भाई होता है, सामने भले ही नहीं रोता है पर दिल तो उसका भी होता है...बहन की सुरक्षा से बड़ी एक भाई की कोई और जिम्मेदारी नहीं होती है।   

बहनों की जिंदगी में एक भाई की जगह कोई नहीं ले सकता...भाई बहुत अनमोल है उसका दिल न दुखाओ क्योंकि सिर्फ वही है जो मां बाप के बाद आपकी तकलीफों को समझता है। 

No comments:

Post a Comment