क्या आपको पता हमारे देश में एक Act अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा है। जी हां Indian police Act 1861 को अंग्रजों ने अपनी सुविधा के अनुसार बनाया था ताकि उनके सामने कोई ऊँची आवाज़ में बात तक न कर सके। लेकिन आज भी हमारा देश उस कानून को ढो रहा है आखिर क्यों? अंग्रेज़ो द्वारा बनाये गए हर कानून में बदलाव किये गए लेकिन ये कानून आज भी जस को तस चल रहा है।
जितना हमारे देश के अपराधी पुलिस से नही डरते हैं उससे ज्यादा तो देश की भोली भाली आम जनता डरती है कि कहीं दरोगा जी हमे बिना किसी बात के पेल न दें और दरोगा जी भी क्यों नहीं पेलेंगे उनके लिए तो एक्ट बना हुआ है।
यूपी के उन्नाव जिले के माखी गांव की एक महिला ने विधायक कुलदीप सेंगर और उनके भाइयों पर गैंगरेप का आरोप लगाया। लेकिन आरोपियों को पकड़ने की बजाय ये पुलिस वाले महिला के पिता को ही उठा कर ले गए और जमकर हुकाई की और ऐसी हुकाई की कि वो मर ही गया।
लेकिन दूसरा भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर और जेल प्रशासन ने मौत की वजह बीमारी बताई। लेकिन पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आ गयी है जो चीख चीख कर ये बता रही है कि उसकी मौत पिटाई की वजह से हुई है। अब देखने ये होगी कि क्या उन पुलिस वालों को सजा मिलती है या फिर सस्पेंड करके जांच बिठा दी जाती है।
इस घटना को देखते हुए मुझे लाल लाजपत राय की याद आ गयी कुछ ऐसा ही उनके साथ भी हुआ था। जब साइमन द्वारा उनपर लाठियां बरसाई गयी थी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी थी। जब भगत सिंह ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तो अदालत ने फैसला देते हुए ये कहा कि ये सभी चीज़े तो कानून के आधार हुई है इसमें उनकी मौत हो गयी तो हम क्या करे। यहां बस फर्क पर इतना है उस वक्त लाला लाजपत राय थे और यहां एक सीधा साधा आम नागरिक था। उस वक्त अंग्रेज थे और इस बार अपने ही लोग...
आपको मेरा ये लेख कैसा लगा टिप्पणी जरूर दें और मेरे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें और हां आप मुझे ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।
click here |
click here |
click here |
कब्र से निकाल कर रेप करने का आह्वान करने वाले 'योगी' की प्रचंड सरकार में ऐसी ठकुराई नहीं होगी तो कहाँ होगी? सुनने में आया था कि लड़की कोईरी है. आजकल पिछड़ी जाति के कमजोर लोग भी स्वयं को ठाकुर कहने लगे हैं यह बात डंडे को पसंद नहीं है इसलिए वह असली ठाकुर के हाथ में जाकर उनकी पिटाई करने लगता है. जो लोग असली होते हैं वे किसी को लॉक अप में घुसकर भी पीट सकते हैं, पुलिस उनका कुछ नहीं कर सकती क्योंकि पुलिस की नकेल तो उन्हीं के हाथ में होती है.
ReplyDeleteडंडा लड़की के कमजोर ठाकुर पिता पर इतना कुपित हुआ कि उसने पीछे से जाकर उसकी आँतों को क्षतिग्रस्त कर दिया. अगर डंडा न होता तो वह मजबूर पिता बच गया होता.
ReplyDelete