Friday, 6 April 2018

जब कोर्ट ने संजीता की नहीं सुनी थी गुहार

संजिता चानू


भारत के लिए दूसरी बार स्वर्ण पदक हासिल कर संजीता चानू ने इतिहास रच दिया है। इससे पहले उन्होंने साल 2014 में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में 48 किग्रा कैटेगरी में यह पदक जीता था। कॉमनवेल्थ गेम्स के स्नैच में सबसे ज्यादा वजन उठाने का रिकॉर्ड पहले भारत की स्वाति सिंह के नाम था। ये सभी बातें तो हर जगह सुर्खियों में है लेकिन

मैं आपको बताता हूं संजीता चानू से जुड़ी वो बाते जो शायद ही आपको पता हो... 

24 वर्षिय संजीता मणिपुर की रहने वाली हैं। उनका जन्म 2 जनवरी 1994 को हुआ था। क्या आपको पता है संजीता चानू रेलवे कर्मचारी हैं।


Click On : Shashank Sharma 
 विवादों में रह चुकी हैं चानू 

बात साल 2017 की है। जब उनका नाम अर्जुन पुरुष्कार के लिए नहीं आया तो वे काफी मायूस हुईं लेकिन वे चुप नहीं बैठी उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हांलाकि कोर्ट ने उनकी इस याचिका को सिरे से खारिज कर दिया। 

Journlist Shashank Sharma
अब तक की उप्लब्धियां 

2011 एशियन वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

2012 में उन्होंने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता।

2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में 48 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड जीता।

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में 53 किग्रा कैटेगरी में दूसरा गोल्ड जीता।


कृप्या कमेंट बोक्स में अपनी टिप्पणी देकर सुझाव दें।

No comments:

Post a Comment