Wednesday, 11 April 2018

एक समर्थक की खुली चिठ्ठी : मोदी जी योगी जी ये गरीबों का देश नहीं है

आदरणीय 

मोदी जी एवं योगी जी 


सादर प्रणाम,



ये गरीबों का देश नही है यहां गरीबो को न्याय नही मिल सकता यहां चंद अमीर और ताकतवर लोग लोग ही  सुकून भरी जिंदगी जी सकते हैं जैसे कि, सलमान खान। यहां बेकसूर इंसान भी इंसाफ पाने के लिए डरता है क्योंकि देश का माहौल ही ऐसा बना रखा है। इंसाफ मांगने जाओ तो पुलिस उल्टा पीटने लगती है और चौकी पर बिठाकर रखती है।


मामला कोर्ट में चला जाये तो वकील लूट लेते हैं और जज साहब की बात करे तो वो तारीख दे दे कर वकीलों का जेब भरते रहते हैं। उसके बाद भी न्याय नही मिलता है और मामला रफ दफा करने की बात की जाती है। पिटे हम दो साल पहले और मामला रफा दफा होता है दो साल बाद। अरे यही करना था तो उसी समय कर लेते।

इसीलिए बेकसूर लोग भी इन लफड़ों में पड़ना नहीं चाहते क्योंकि उनको पता है इस देश में उन्हें इंसाफ नहीं मिल सकता।


Click Here : मुंहफट 


मोदी जी और योगी जी मैं आप दोनो कट्टर समर्थक था खासकर योगी जी का तो मैं दीवाना था। लेकिन उन्नाव में हुई घटना के बाद आप दोनो में से किसी का भी ऐसा बयान नही आया जिससे मेरा सीना चौड़ा हो सके कि हां मैं जिसको न्याय की मूर्ति मानता था वो सही मायने में वैसे ही है। अरे जिस तरह से आप दोनों मंच पर खड़े होकर दहाड़ते है बस एक बार ऐसे ही चीख कर बोल देते की हम तुम्हारे साथ हैं बेटा तुम चिंता मत करो। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या उस विधायक के बिना सरकार नही चल सकती। 

योगी जी मोदी जी जिसके साथ रेप हुआ उसको देख कर मेरी रूह कांप गयी है। वो लड़की तो रोते रोते बेहोश हो जा रही है और उसके पिता की वीडियो जो बार बार मेरे सामने आ रही है उसको बार बार देखकर मेरी आंसू आ जा रहे हैं। क्या आपके आंखों में आंसू नहीं आ रहे हैं। उसके पिता की क्या गलती थी उसको क्यों मार डाला।


अगर आप अपने समर्थकों से जरा सा भी प्यार करते हैं तो उस लड़की को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाइए वरना आप एक समर्थक खो देंगे।


प्रणाम


No comments:

Post a Comment