चलो मान लेते हैं कि कोई एक इंसान ये बोले की वो इंसान गलत है तो हो सकता है वो झूठ बोल रहा हो। पर जब 1 से ज्यादा लोगों द्वारा एक ही बात कहीं जाने लगे तो उसपर विचार करना चाहिए।
आपको पता है बीजेपी के विधायक आजकल यही काम कर रहे जिससे लोगों को ये पूरी तरह से विश्वास हो जाये कि ये निक्कमी सरकार है। लेकिन तकनीकी भाषा में इसे समझा जाये तो ये सरकार निकम्मी नही है उसके द्वारा चुने गए ये विधायक निकम्मे हैं जो बीजेपी को पूरी तरह से डुबाने में लगे हैं। इन विधायकों ने तानाशाही की हद पार कर दी है।
अब एक हो तो बताया भी जाए यहां तो टीम है पूरी। कुछ दिनों पहले अमन मणि त्रिपाठी पर किसी व्यापारी की जमीन हथियाने का आरोप लगा था हालांकि वो बीजेपी से नही हैं लेकिन कहा जाता है कि वे यूपी सीएम आदित्यनाथ के काफी करीबी हैं।
उसके बाद उन्नाव के विधायक पर रेप के आरोप लगे हांलाकि वो अभी पुलिस हिरासत में है लेकिन आरोप तो लग ही गये न
लेकिन अभी उन्नाव का मामला शांत नहीं हुआ कि एक और विधायक का नाम सामने आकर खड़ा हो गया है। ये तीसरी घटना हमीरपुर की है जहां के विधायक अशोक चंदेल ने एक महिला की जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है।
सवाल यहां पर ये उठता है कि उत्तर प्रदेश की जिम्मेंदारी जिन विधायकों को दी गयी है वही आज कठघरे में आकर खड़े हो गए हैं। अगर ऐसे ही एक के बाद एक सभी विधायकों पर आरोप लगते गए तो कैसे चलेगा राज्य।
इस सरकार का गिरना तय है अगर ऐसी ही दशा बनी रही।
आपको पता है बीजेपी के विधायक आजकल यही काम कर रहे जिससे लोगों को ये पूरी तरह से विश्वास हो जाये कि ये निक्कमी सरकार है। लेकिन तकनीकी भाषा में इसे समझा जाये तो ये सरकार निकम्मी नही है उसके द्वारा चुने गए ये विधायक निकम्मे हैं जो बीजेपी को पूरी तरह से डुबाने में लगे हैं। इन विधायकों ने तानाशाही की हद पार कर दी है।
अब एक हो तो बताया भी जाए यहां तो टीम है पूरी। कुछ दिनों पहले अमन मणि त्रिपाठी पर किसी व्यापारी की जमीन हथियाने का आरोप लगा था हालांकि वो बीजेपी से नही हैं लेकिन कहा जाता है कि वे यूपी सीएम आदित्यनाथ के काफी करीबी हैं।
उसके बाद उन्नाव के विधायक पर रेप के आरोप लगे हांलाकि वो अभी पुलिस हिरासत में है लेकिन आरोप तो लग ही गये न
लेकिन अभी उन्नाव का मामला शांत नहीं हुआ कि एक और विधायक का नाम सामने आकर खड़ा हो गया है। ये तीसरी घटना हमीरपुर की है जहां के विधायक अशोक चंदेल ने एक महिला की जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है।
सवाल यहां पर ये उठता है कि उत्तर प्रदेश की जिम्मेंदारी जिन विधायकों को दी गयी है वही आज कठघरे में आकर खड़े हो गए हैं। अगर ऐसे ही एक के बाद एक सभी विधायकों पर आरोप लगते गए तो कैसे चलेगा राज्य।
इस सरकार का गिरना तय है अगर ऐसी ही दशा बनी रही।
No comments:
Post a Comment