एक आदमी जब भी अपने ऑफिस जाता था तो अपने वॉचमैन से हाथ मिलाकर अंदर जाता था और जाते समय भी हाथ मिलाकर ही घर जाता था।
दरअसल वो आदमी एक कोल्डस्टोरेज कंपनी में काम करता था। एक दिन अचानक वो फ्रीज़ के अंदर बन्द हो जाता है और बहुत कोशिश करने के बाद भी वो बाहर नही निकल पाता है। आफिस के शोरगुल में उसकी आवाज भी लोगों तक नही पहुँच पाती है। धीरे धीरे पूरा ऑफिस खाली होने लगता है और वो अंदर ही फंसा रह जाता है।
धीरे धीरे ठंड से उसके हाथ पैर अकड़ने शुरू हो जाते है और वो आदमी बस यही सोचता है कि आज तो बस वो नहीं बचेगा और आज उसकी जिंदगी का आखिरी दिन है। वो बहुत चिल्लाता है लात मारता है लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आता है।
वो भगवान से यही कहता है कि भगवान मुझसे जो भी कोई गलती हुई हो मुझे मांफ करना और मेरे परिवार का ख्याल रखना। लेकिन अचानक से उसके फ्रीज का दरवाजा खुलता है और उसके सामने वही वॉचमैन खड़ा होता है जिससे वो रोज हाथ मिलाता है।
बाहर आने के बाद वो उस वॉचमैन से पूछता है कि तुम्हे कैसे पता कि मैं यहां अंदर बंद हूँ तो वो वॉचमैन उस आदमी से कहता है कि साब आप रोज मुझसे हाथ मिलाकर अंदर जाते हो और जाते समय भी हाथ मिलाकर ही जाते हो जिसकी वजह से आप मुझे याद रहते हो।
आज आपने आते वक्त तो हाथ मिलाया लेकिन जाते वक्त आप नहीं आये इसीलिए मैं आपको ढूंढता हुआ अंदर आ गया।
कहानी पसन्द आये तो शेयर जरूर करें...कृप्या कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी देकर सुझाव दें।1
दरअसल वो आदमी एक कोल्डस्टोरेज कंपनी में काम करता था। एक दिन अचानक वो फ्रीज़ के अंदर बन्द हो जाता है और बहुत कोशिश करने के बाद भी वो बाहर नही निकल पाता है। आफिस के शोरगुल में उसकी आवाज भी लोगों तक नही पहुँच पाती है। धीरे धीरे पूरा ऑफिस खाली होने लगता है और वो अंदर ही फंसा रह जाता है।
धीरे धीरे ठंड से उसके हाथ पैर अकड़ने शुरू हो जाते है और वो आदमी बस यही सोचता है कि आज तो बस वो नहीं बचेगा और आज उसकी जिंदगी का आखिरी दिन है। वो बहुत चिल्लाता है लात मारता है लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आता है।
वो भगवान से यही कहता है कि भगवान मुझसे जो भी कोई गलती हुई हो मुझे मांफ करना और मेरे परिवार का ख्याल रखना। लेकिन अचानक से उसके फ्रीज का दरवाजा खुलता है और उसके सामने वही वॉचमैन खड़ा होता है जिससे वो रोज हाथ मिलाता है।
बाहर आने के बाद वो उस वॉचमैन से पूछता है कि तुम्हे कैसे पता कि मैं यहां अंदर बंद हूँ तो वो वॉचमैन उस आदमी से कहता है कि साब आप रोज मुझसे हाथ मिलाकर अंदर जाते हो और जाते समय भी हाथ मिलाकर ही जाते हो जिसकी वजह से आप मुझे याद रहते हो।
आज आपने आते वक्त तो हाथ मिलाया लेकिन जाते वक्त आप नहीं आये इसीलिए मैं आपको ढूंढता हुआ अंदर आ गया।
कहानी पसन्द आये तो शेयर जरूर करें...कृप्या कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी देकर सुझाव दें।1