Tuesday, 30 July 2019

मेहनत

Image result for fighter sketches





कर तू मेहनत इतनी की मिसाल बन जाए ।।



लोगों की जुबान पर सिर्फ तू ही तू छा जाए ।।



जब बातें हो महफ़िल में नामुमकिन की,



तो नामुमकिन को काटने वाली तू तलवार बन जाए ।।



डर भी तुझसे डर के 100 मील दूर भाग जाए,



न हो तेरी बराबरी सिकन्दर से उससे भी ऊपर की तुझे पहचान मिल जाए ।।



खुद में भर ले इतनी आग जो बुझाये न बुझे ।।



बना ले खुद को पहाड़ जो गिराए न गिरे ।।



समुद्र की गहराई नाप ले तू ऐसे हौसले की दीवार तुझमें बन जाए ।।



मुंहफट

कृप्या कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी देकर सुझाव दें।

No comments:

Post a Comment