अन्ना का अनशन पार्ट-2
#Anna_Hazare |
क्या एक और केजरीवाल का जन्म होने वाला है जो अन्ना के आड़ में अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत करेगा। इससे पहले अन्ना ने अपनी इस लड़ाई में कई गुमनाम चेहरों को शामिल किया था जो आज देश में एक पहचान बनाए बैठे हैं। अन्ना और देश की जनता का तो सपना धरा का धरा रह गया लेकिन उनके पीछे पीछे चलने वाले लोग आज सिसायत कर रहे हैं।
दिल्ली के राम लीला मैदान में एक बार फिर समाजसेवी अन्ना हजारे अनिश्चितकाल अनशन पर बैठे हैं और अपनी पुरानी लड़ाई की एक बार फिर से शुरूआत कर रहे हैं। लेकिन क्या उनका लिया हुआ ये फैसला सही साबित होगा? क्या उनकी इन मांगो को सरकार गंभीरता से लेगी और सबसे बड़ी बीत क्या जनता उनकी इस लड़ाई में उनके साथ खड़ी होगी ?
तमाम सवाल आकर सामने खड़े हो गए हैं। सुबह से मैं फेसबुक और ट्वीटर पर तमाम पोस्ट देख चुका जिसमें यही सवाल पूछे जा रहे हैं कि इस बार कौन सा नया चेहरा मार्केट में आने वाला है और कहीं न कहीं जनता का ये पूछना लाजिमी भी है। क्योंकि पिछली बार जिन वादों और जोश के साथ अन्ना की ये टीम जमीन पर उतरी थी और उसमें से एक देवता प्रकट हुआ था उसे देख कर तो यही लग रहा था कि बस भईया आ गया नायक फिल्म अनिल कपूर। लेकिन वक्त बीतते बीतते कब अनिल कपूर अमरीश पूरी में बदल गया पता ही चला।